Hindi Newsझारखंड न्यूज़bjp president babulal marandi reaction on hazaribagh violence targeted hemant soren government

'देश उल्लास में डूबा था, तब झारखंड जल रहा था', हजारीबाग हिंसा पर भड़के बाबूलाल मरांडी

  • हजारीबाग हिंसा को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
'देश उल्लास में डूबा था, तब झारखंड जल रहा था', हजारीबाग हिंसा पर भड़के बाबूलाल मरांडी

बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में 2 पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। शिवरात्रि के दिन लाउडस्पीकर बांधने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी और आगजनी तक पहुंच गया। इस मामले में कई गाड़ियां जला दी गईं और कई लोग घायल भी हुए हैं। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान सामने आया है। मरांडी प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवरात्रि के दिन जब पूरा देश उल्लास में डूबा हुआ था, तब झारखंड आग की लपटों में झुलस रहा था।

हजारीबाग हिंसा पर क्या बोले बाबूलाल

हजारीबाग हिंसा को लेकर भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को जमकर निशाने पर लिया। झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कि कल जब पूरा देश महाशिवरात्रि के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था, तब झारखंड का हजारीबाग आग की लपटों में झुलस रहा था। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि जुलूस पर कल पत्थरबाज़ी और हिंसक झड़प की घटना ने साबित कर दिया कि हेमंत सोरेन सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है।

साजिश के तहत हो रहीं घटनाएं: बाबूलाल

हजारीबाग में हुई हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड, विशेषकर हजारीबाग में हिंदुओं के पर्व त्योहार पर हिंसा का यह पहला मामला नहीं है। विगत कुछ सालों के दौरान रामनवमी, नवरात्रि, सरस्वती पूजा और महाशिवरात्रि के त्योहार में लगातार सुनियोजित साजिश के तहत समुदाय विशेष द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अनहोनी की आशंका होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा ना तो सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए, ना ही उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई। तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी हो चुकी हेमंत सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि यदि हमारे पर्व त्योहारों में सुनियोजित हमलेबाजी को नहीं रोका गया, तो सनातन हिंदू समाज अपने धर्म, अपने संस्कृति की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने झारखंड पुलिस से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कल हजारीबाग के हिंसक घटना में शामिल सभी आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें