Hindi Newsझारखंड न्यूज़al qaeda terrorist module court will take cognizance on chargesheet of 8 accused including dr ishtiaq

अलकायदा आतंकी मॉड्यूल: डॉ. इश्तियाक सहित 8 आरोपियों की चार्जशीट पर 4 को संज्ञान लेगा कोर्ट

आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल (एक्यूआईएस) मामले में रांची के डॉक्टर इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को विचार करने के लिए पटियाला हाउस अदालत ने सुरक्षित रख लिया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांची/ नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
अलकायदा आतंकी मॉड्यूल: डॉ. इश्तियाक सहित 8 आरोपियों की चार्जशीट पर 4 को संज्ञान लेगा कोर्ट

आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल (एक्यूआईएस) मामले में रांची के डॉक्टर इश्तियाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र को विचार करने के लिए पटियाला हाउस अदालत ने सुरक्षित रख लिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर की अदालत ने सोमवार को सुनवाई के दौरान आरोप पत्र पर संज्ञान के लिए चार मार्च की तिथि सूचीबद्ध की है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में डॉ. इश्तियाक समेत सभी आरोपी पेश किए गए।

बता दें कि 12 दिसंबर, 2024 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले में जांच पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस को 90 दिन का समय दिया था। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने जांच की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। 12 सितंबर को अदालत ने मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों को पुलिस की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दिल्ली पुलिस ने यह गिरफ्तारी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर की थी।

सभी आरोपी झारखंड के हैं रहने वाले

दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र में आरोपी डॉ. इश्तियाक (रांची), अनामुल अंसारी (चान्हो, रांची), शाहबाज अंसारी (चान्हो), अल्ताफ अंसारी(कुड़ू, लोहरदगा), मोहम्मद रिजवान (चान्हो), मोतिउर रहमान (चान्हो), मुफ्ती रहमतुल्लाह (चान्हो) और फैजान अहमद (हजारीबाग) शामिल हैं। तीन अन्य आरोपी अरशद, उमर फारूक और हसन अंसारी पर दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र दायर नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी शाहबाज अंसारी को बाद में गिरफ्तार किया गया। उससे संबंधित जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें