AIMIM भी लड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव, पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
- जिन सातों सीटों के लिए ओवैसी की पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है, वहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 22 से 38 प्रतिशत तक है।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहले चरण की सात विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस दौरान पार्टी जिन 7 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, उनके नाम पाकुड़, महागामा, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, बड़कागांव, चतरा और गढ़वा हैं। वहीं, माना जा रहा है कि AIMIM दूसरे चरण की सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
बता दें कि जिन सातों सीटों के लिए ओवैसी की पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है, वहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 22 से 38 प्रतिशत तक है। हालांकि प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं का रुझान एआईएमआईएम की ओर ज्यादा नहीं रहा है। फिर भी ओवैसी को उम्मीद है कि चुनाव में उन्हें अल्पसंख्यक मतदाताओं का समर्थन मिलेगा।
झारखंड चुनाव के लिए AIMIM के 7 प्रत्याशियों के नाम
1- रांची से महताब आलम
2- जमशेदपुर पश्चिम से बाबर खान
3- गढ़वा से एम एन खान
4- महागामा से कामरान खान
5- पाकुड़ से तनवीर आलम
6- चतरा से सुबोध पासवान
7- बड़कागांव से शमीम अंसारी
साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा था। सबसे ज्यादा वोट 24,132 मत डुमरी सीट पर मिले थे। इसके बाद बरकट्ठा सीट पर मोहम्मद अशरफ अंसारी को 18,416 वोट और मांडर सीट पर शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे।
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।