चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में एक साल से बंद है एक्स-रे
चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में एक साल से एक्स-रे की सुविधा बंद है, जिससे मरीजों को जमशेदपुर या अन्य शहरों में निजी क्लिनिक पर निर्भर रहना पड़ रहा है। दूर-दराज के गांवों से आने वाले मरीज सबसे ज्यादा...
चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में एक साल से एक्स-रे की सुविधा बंद है। इससे मरीजों को परेशानी होती है। विभागीय अनदेखी के कारण मरीजों को एक्स-रे के लिए जमशेदपुर या अन्य शहरों में निजी क्लिनिक के भरोसे रहना पड़ता है। अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं रहने से इससे सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज के गांव से आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने एक्स-रे की सुविधा की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं एवं स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया, परंतु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। इस सबंध में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कागजी प्रक्रिया चल रही है, उम्मीद है कि नवम्बर के अंत तक अनुमंडलीय अस्पताल में नई एक्स रे मशीन लग जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।