Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsWild Elephants Rampage in Chandil Destroy Homes and Crops

जंगली हाथी ने स्कूल समेत चार घरों को तोड़ा

चांडिल के हाथीनादा में रविवार रात दो जंगली हाथियों ने घरों को नुकसान पहुँचाया और धान का सेवन किया। सोमवार रात को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की खिड़की और एक अन्य घर की दीवार तोड़ दी। गाँव के लोग भय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 6 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
जंगली हाथी ने स्कूल समेत चार घरों को तोड़ा

चांडिल,संवाददाता। चांडिल के हाथीनादा में दो जंगली हाथियों ने रविवार की देर रात भटेल गोप तथा ठाकुर मांझी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा ठाकुर मांझी के घर में रखे धान को गटक गया। इसके अलावे जंगली हाथियों ने सोमवार की रात करीब 10 बजे रसुनिया स्थित प्राथमिक विदयालय के खिड़की तथा सुशैन महतो के घर का दिवार को ढाह दिया। जंगली हाथियों के रसुनिया में उत्पात मचाने की खबर के बाद गांव के लोग घर से बाहर निकल गये तथा हाथियों से बचाव को लेकर रातजगा किया। झामुमो नेता अजय महतो ने बताया कि हाथियों के डरवश गांव के लोग रात्रि में ठीक से सो नहीं पा रहे है हर वक्त उन्हें डर सताता रहता है।

वन विभाग गांव के जंगली हाथियों को भगाने का काम करें। उन्होंने जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें