हाथियों का झुंड दो समूहों में बंटा, वन विभाग की परेशानी बढ़ी
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों का झुंड दिनदहाड़े खेत में लगे धान की फसल को रौंद रहे
चांडिल,संवाददाता। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। झुंड दिनदहाड़े खेत में लगी धान की फसल को रौंद रहा है। इधर, 20 हाथियों का झुंड दो समूहों में बंट गया, जिसमें 16 हाथियों का झुंड नीमडीह के सीमा गांव के आसपास डेरा जमाये हुए है, जबकी 4 का झुंड चांडिल के सुखसारी के पास डटा है। झुंड के दो समूहों में बंटने से वन विभाग की चिंता बढ़ गयी है। झुंड को चांडिल डैम के तटीय इलाका की आबो हवा काफी भा रही है। वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को सारंडा ले जाने का भरसक प्रयास किया, पर सारंडा न जाकर चांडिल एवं नीमडीह सीमा के पास डेरा जमा लिया है। प. बंगाल के बाकुंड़ा से आये हाथी रोधक दस्ता हाथियों के भगाने में लगा है, पर अबतक सफलता नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।