पारंरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय घेरा
चांडिल प्रखंड के रूदिया पंचायत स्थित कटिया मौजा में एसएम स्टील पावर लि0 कंपनी के द्वारा बगैर ग्राम सभा के जमीन हस्तांतरण एवं जमीन
चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के कटिया मौजा में एसएम स्टील पावर लिमिटेड द्वारा बगैर ग्रामसभा जमीन हस्तांतरण एवं जमीन अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को पारंपरिक हथियारों के साथ अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। एसडीओ को ज्ञापन सौंप विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण अपने साथ कई ट्रैक्टर भी लाये थे। तीर-धनुष, टांगी, तलवार, फरसा एवं डंडे से लैस ग्रामीण चांडिल बाइपास से रैली की शक्ल में चार किमी दूर पैदल अनुमंडल कार्यालय पहुंचें। रैली में महिलाएं भी थीं। महिलाएं धारा 49 का दुरुपयोग बंद करने तथा स्टील नहीं अन्न की मांग कर रही थीं।
बिचौलियों के माध्यम से जमीन करा रही है हस्तांतरण : ग्रामीणों का कहना था कि एसएम स्टील पावर लिमिटेड कंपनी बगैर किसी ग्रामसभा के जमीन बिचौलिये के माध्यम से हस्तांतरण कर रही है।
कंपनी द्वारा चार सौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें अधिकतर जमीन खेती योग्य है। कंपनी स्थापित करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे ग्रामीणों में संशय बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी सूरत-ए-हाल में अपनी खेती योग्य जमीन नहीं देंगे, अन्यथा वे लोग सड़क पर आ जायेंगे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान गणपति सिंह सरदार, संतराम हेम्ब्रम, भीम हांसदा, रसराज सिंह सरदार, महादेव सिंह सरदार, बैद्यनाथ सिंह सरदार, सिदाम सिंह, चक्र सिंह, अधरी मांझी, काला मांझी, दिलीप मांझी आदी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।