टाटा-कांड्रा मार्ग पर दुर्घटनाओं में दो घायल

टाटा-कांड्रा मुख्यमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गया। पहली घटना घोड़ा बाबा मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जेएआरडीसीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 12 Aug 2020 04:05 AM
share Share

टाटा-कांड्रा मुख्यमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गया। पहली घटना घोड़ा बाबा मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जेएआरडीसीएल की एम्बुलेंस से एमजीएम में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि मंगलवार को प्रातः करीब 9.30 बजे के करीब बड़ा गम्हरिया निवासी संकर्षण बेहरा अपने बाइक से आदित्यपुर से गम्हरिया की ओर से आ रहे थे। इसी क्रम में घोड़ा बाबा मंदिर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक चालक द्वारा धक्का मार दिया गया। इस घटना में बाइक सवार को दाहिना हाथ और सिर पर चोटें आई है।

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार घायल : थाना मोड़ के समीप डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची जेएआरडीसीएल की एम्बुलेंस से एमजीएम में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मंगलवार की शाम करीब आठ बजे कांड्रा निवासी सुमित दास नामक बाइक सवार गम्हरिया से कांड्रा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उषा मोड़ के समीप बाइक से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया। बाइक से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने घायल को जेएआरडीसीएल की एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें