समाजसेवी अनंग प्रधान की पुण्यतिथि मनी
आदित्यपुर में समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्यतिथि एलआईजी पार्क में मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शारदा देवी ने उनकी समाज सेवा की सराहना की और एकजुटता का...
आदित्यपुर। समाजसेवी सह अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के संस्थापक पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्व. अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्यतिथि एलआईजी पार्क में मनाई गई। मौके पर उनके परिवार के सदस्य संजीव प्रधान, राजीव प्रधान उपस्थित थे।सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं राजद की महासचिव शारदा देवी ने कहा कि स्वर्गीय प्रधान ने अपने कृत्यों से समाज के लिए कई यादगार हितों का कार्य किया। आज आवश्यकता है कि उनके एकजुट समाज के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। मौके पर उपस्थित बृंदावन से आए भागवत कथा बाचक महाराज पवन कृष्ण गौतम ने कहा सद्गुण और सदाचार कृत्य से ही पुण्यात्मा का निर्माण होता है। मौके पर एन के तनेजा, सतीश शर्मा, दुर्गाराम बैठा, पूर्व पार्षद पांडी मुखी, फुलेश्वर साह, पवन कृष्ण गौतम, शारदा देवी, अरुण सिंह, संजय सिंह, राम प्रधान ओमप्रकाश चौरसिया, रामानंद शर्मा, छोटे नारायण शर्मा, एस के मुखर्जी, विजय पंडित, तपन कुमार मठिया, प्रदीप आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।