चांडिल डैम आये पर्यटकों को शौच के लिए भटकना पड़ा
सोमवार को चांडिल डैम आयी महिला पर्यटक को शौचालय के लिए भटकना पड़ा। यह हालत थी पर्यटन स्थल चांडिल डैम की। चांडिल डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं है कोई...
चांडिल डैम का सैर करने पहुंचे पर्यटकों को सोमवार को शौचालय के लिए भटकना पड़ा। डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं रहने के कारण पुरुष पर्यटक इधर-उधर भटकते रहे तो महिलाएं भी परेशान दिखीं और व्यवस्था को कोसती रहीं।
राज्य के निर्माण के बाद से अब तक कई सरकारें आयीं और कमोवेश सभी ने चांडिल डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के वायदे किये, पर स्थिति आज भी जस की तस है। हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है।
डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं : यह विडबंना है कि डैम स्थित एकमात्र शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। पिछले तीन-चार माह पूर्व मोटर की खराबी के कारण शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहीं पानी नहीं रहने से शौचालय में बदबू फैला हुआ है। सरकार की अनदेखी एवं उदासीन रवैया के कारण चांडिल डैम आने वाले पर्यटक सुविधाओं के अभाव में मायूस होकर लौट रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।