Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरTourists who came to Chandil Dam had to wander for defecation

चांडिल डैम आये पर्यटकों को शौच के लिए भटकना पड़ा

सोमवार को चांडिल डैम आयी महिला पर्यटक को शौचालय के लिए भटकना पड़ा। यह हालत थी पर्यटन स्थल चांडिल डैम की। चांडिल डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं है कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 20 Oct 2020 03:21 AM
share Share

चांडिल डैम का सैर करने पहुंचे पर्यटकों को सोमवार को शौचालय के लिए भटकना पड़ा। डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं रहने के कारण पुरुष पर्यटक इधर-उधर भटकते रहे तो महिलाएं भी परेशान दिखीं और व्यवस्था को कोसती रहीं।

राज्य के निर्माण के बाद से अब तक कई सरकारें आयीं और कमोवेश सभी ने चांडिल डैम को विश्वस्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के वायदे किये, पर स्थिति आज भी जस की तस है। हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है।

डैम स्थित शौचालय में पानी नहीं : यह विडबंना है कि डैम स्थित एकमात्र शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। पिछले तीन-चार माह पूर्व मोटर की खराबी के कारण शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहीं पानी नहीं रहने से शौचालय में बदबू फैला हुआ है। सरकार की अनदेखी एवं उदासीन रवैया के कारण चांडिल डैम आने वाले पर्यटक सुविधाओं के अभाव में मायूस होकर लौट रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें