Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsThree smugglers arrested with 13 grams of brown sugar

13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर बस्ती से बुधवार को ब्राउन शुगर बेचते तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 4 March 2021 03:32 AM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर। संवाददाता

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर बस्ती से बुधवार को ब्राउन शुगर बेचते तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की सीतापुर बस्ती में एक बार फिर ब्राउन शुगर के तस्कर सक्रिय हो रहे हैं। इसे लेकर टीम का गठन किया गया।

बुधवार को एएसआई रामजतन प्रसाद क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सरकारी शौचालय के बगल में तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस तीनों को पकड़कर जब तालाशी ली तो तीनों के जेब से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार मुख्तार अंसारी के पास से 46 पुड़िया, जय कुमार महतो के पास से 44 पुड़िया, तथा हुसैन अंसारी के पास से प्लास्टिक के बैग में 3.49 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। तीनों के पास से कुल 13.79 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है जिसकी बाजार में करीब 50 हजार कीमत है। गिरफ्तार तस्करों में मुस्लिम बस्ती का रहने वाला मुख्तार अंसारी, हुसैन अंसारी तथा आदित्यपुर बस्ती आई रोड का जय कुमार महतो शामिल है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को चालान कर दिया। छापेमारी अभियान में रामजतन प्रसाद के अलावे उमाशंकर सिंह, राजेश कुमार, जितेंद्र पासवान आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें