वैज्ञानिकों की टीम ने की चांडिल डैम की स्ट्रेंथ जांच
चांडिल डैम के दो पिलरों (पीयर) में आयी दारार को लेकर नई दिल्ली से सेंट्रल सॉइल एंड मैटेरियलस रिसर्च स्टेशन (सीएसएमआरएस) के तीन सदस्यी वैज्ञानिकों की...
चांडिल डैम के दो पिलरों (पीयर) में आयी दारार को लेकर नई दिल्ली से सेंट्रल सॉइल एंड मैटेरियलस रिसर्च स्टेशन (सीएसएमआरएस) के तीन सदस्यी वैज्ञानिकों की टीम सोमवार को चांडिल डैम पहुंची। वैज्ञानिकों की टीम ने चांडिल डैम के पिलर में दरार किन कारणों से आयी है इसे लेकर मशीन करंट प्रभावित कर एवं अन्य तरीकों से डैम के कंक्रीट के स्ट्रेंथ की जांच की। विगत 18 मार्च को सीएसएमआरएस की पांच सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम चांडिल डैम पहुंची थी। दरार बढ़ने की गति की जानकारी के लिए थ्रीडी एवं टू डी क्रेक मॉनिटर यंत्र लगाया था। बता दें कि वर्ष 2018 में डैम के पिलरों में पहली बार दरार आयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।