डायट में एसएचडब्ल्यूपी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
गम्हरिया में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हुआ। सभी आरोग्य दूतों को शुभकामनाएं दी गई। 173 शिक्षकों ने...
गम्हरिया।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को विधिवत समापन हो गया I समापन के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार ने सभी आरोग्य दूतों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय में एसएचडब्ल्यूपी के सभी मॉडलो को लागू कर प्रशिक्षण का लाभ बच्चों को दें। इस दौरान सभी साधन सेवियों को मोमेंटो प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड से 173 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिन्हें पूर्व में प्रशिक्षित 11 साधन सेवियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी -3 के कोर्डिनेटर श्रवण कुमार, संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार, संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव, डॉ मनीला कुमारी, किशोर कुमार प्रसाद, अनुभा सिंह, सोमनाथ मंडल, प्रभात कुमार मांझी, राजकिशोर कर्मकार, दशरथ महतो, राजकिशोर महतो, मंतोष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।