Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsSuccessful Blood Donation Camp Organized by JDC TGS and Tata Steel in Gamharia

टाटा स्टील के रक्तदान शिविर में 59 यूनिट संग्रह

टाटा स्टील के रक्तदान शिविर में 59 यूनिट संग्रह जरूरतमंदों को रक्त देकर दूसरी जिंदगी

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 15 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

जेडीसी टीजीएस एवं टाटा स्टील, गम्हरिया के तत्वावधान में इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (ईडीआईसी) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 59 यूनिट रक्त संग्रह किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टीजीएस के जीएम शरद शर्मा, विशिष्ट अतिथि जेडीसी चेयरमैन पंचम प्राण लाल टांक, टिस्को मजदूर यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी शिव लखन सिंह की ओर से संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम शर्मा ने रक्त दाताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त देकर हम उन्हें नई जिंदगी प्रदान कर सकते हैं। मानव जीवन में इससे बड़ा दूसरा पुण्य कुछ नहीं है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रदीप घोष, बिजेश यतिंद्रन, दीपक वर्गीस, अरुण कुमार, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण, संजय कुमार सिंह, उदय शंकर पाठक, संजय तिवारी, विकास वर्मा, कुमार विवेक, रंजन मिश्रा, प्रभुनाथ कर्ण, कौशल कुमार, ओमप्रकाश पाठक, दिलीप महतो, नवीन कुमार, दिनेश उपाध्याय आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें