आदित्यपुर के टाल में हो रही थी चोरी की बाइक की कटिंग, तीन गिरफ्तार, दस बाइक बरामद
10 मोटरसाईकिल बरामद, टाल संचालक समेंत तीन गिरफ्तार आदित्यपुर के टाल में हो था चोरी के मोटरसाईकिल आदित्यपुर के टाल में हो था चोरी के...
जिला पुलिस ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाल में बाइक कटिंग कारोबार का खुलासा करते हुए टाल संचालक नवनीत तिवारी, बाइक चोर गिरोह का सरगना मो. सद्दाम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 12 बाइक बरामद हुई है।
जांच के दौरान चोरी की बाइक के कपाली में पकड़ा गया मो. सद्दाम : आदित्यपुर थाना में चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र बांका ने बताया कि एसपी मो. अर्शी के निर्देश पर चलाये जा रहे बाइक चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा बैरियर के पास चोरी की बाइक के साथ मो. सद्दाम को पकड़ा गया। जांच में पता चला कि उक्त बाइक बंगाल से चोरी की गयी थी, जिसपर फर्जी झारखंड का नंबर लगाकर आरोपी घूम रहा था।
सोनू के पास रखी कपाली से चोरी की गयी बाइक : पूछताछ में उसने बताया कि हाल में कपाली क्षेत्र से उसने एक बाइक चोरी की है, जिसे शेख अमीर उर्फ सोनू के पास रखी है। मो. सद्दाम अमीर के साथ ही चोरी की बाइक की बिक्री का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने सोनू के कपाली स्थित डेमडुब्बी घर से चोरी की बाइक बरामद करने के साथ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
नवनीत तिवारी के टाल में बेच देता था बाइक : उसने पुलिस को बताया कि पूर्व में चोरी की गयी बाइक को आदित्यपुर निवासी नवनीत तिवारी के टाल में बेच दिया है। पुलिस ने टाल में छापेमारी कर चोरी की 10 बाइक को बरामद किया। साथ ही टाल संचालक नवनीत तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी अभियान में चांडिल, कपाली व आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी शामिल थे।
नवनीत का राममड़ैया में है टाल, औद्योगिक क्षेत्र में है गोदाम : टाल संचालक नवनीत तिवारी का टाल राममड़ैया में है, जबकि उसने एक गोदाम औद्योगिक क्षेत्र में खोल रखा है। वहीं पर वह चोरी की बाइक को छिपाकर रखता था, जिससे कि पुलिस को पता नहीं चले। चोरी की बाइक कटिंग का धंधा उसके टाल में काफी दिनों से हो रहा था, जहां आरोपी चोरी की बाइक को बेचते थे। गोदाम से ही चोरी की दस बाइक बरामद हुई है।
कई मामलों का आरोपी है सद्दाम : गिरफ्तार आरोपी मो. सद्दाम आर्म्स एक्ट, चोरी समेत कई मामलों का आरोपी है। उसपर चांडिल, साकची, कपाली आदि क्षेत्र में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।