छोटा गम्हरिया में अवैध स्क्रैप टाल पर आरपीएफ का छापा
गम्हरिया में स्क्रैप माफिया पिंटू यादव का अवैध स्क्रैप टाल पकड़ा गया है। आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर गुड्डू सिंह के तहत चल रहे टाल को सील किया। हाल ही में पिंटू यादव और उसके सहयोगियों को रेलवे की चोरी...
गम्हरिया। स्क्रैप माफिया पिंटू यादव के सरायकेला जेल से छोटा गम्हरिया में घनी आबादी के बीच अवैध रूप से स्क्रैप टाल चलाने का मामला सामने आया है। रेलवे की चोरी की संपत्ति होने की सूचना पर बुधवार को सीनी एवं कांड्रा आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से कांड्रा ओपी प्रभारी अस्मित वर्मा के साथ टाल में छापेमारी की। बताया जाता है कि फिलहाल उक्त स्क्रैप टाल गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति की देखरेख में चल रहा है। पिछले 23-24 की रात लार्ज सेक्टर स्थित बंद पड़ी कंपनी से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे स्क्रैप माफिया पिंटू यादव समेत कई अन्य बदमाशों को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने इस वारदात में उपयोग में लाई गई सफेद बोलेरो (नंबर जेएच 22एच-6184) भी बरामद की थी। कांड्रा प्रभारी अस्मित वर्मा ने बताया कि पिछले जून को रेलवे की संपत्ति बरामदगी को लेकर टाल में मौजूद शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एएसआई ओपी यादव, एएसआई शैलेन्द्र यादव, एएसआई डीके सिंह समेत अन्य अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।