Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsSarthak Youth Club Celebrates Ratan Tata s Birthday with Tribute and Inspiration

सार्थक युवा क्लब ने रतन टाटा को किया याद, डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

आदित्यपुर में सार्थक युवा क्लब ने रतन टाटा का जन्मदिन मनाते हुए उनके योगदान की सराहना की। क्लब के सदस्यों ने रतन टाटा के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ ली। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 29 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर में सार्थक युवा क्लब ने भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का जन्मदिन मनाया। क्लब ने उन्हें याद करते हुए उनके समाज और उद्योग जगत के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को सराहा। रतन टाटा के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि रतन टाटा ने भारतीय उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाई। मानवीय सोच और समाजसेवा के लिए भी ये जाने जाते हैं। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि रतन टाटा का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी दूरदर्शिता और समाज के प्रति सेवा की भावना हमें बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करती है।"

इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ ली और कहा कि वे रतन टाटा के आदर्शों का पालन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सौरभ पाठक, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, आयुष कुमार, सौरभ, अक्षय मिश्रा और शिवम सिंह तोमर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें