चांडिल : इस साल अबतक 18 लोगों की गई जान
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष अबतक 18 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है। रांची-टाटा हाइवे पर सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। पुलिस प्रशासन ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं...

चांडिल, संवाददाता। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में इस वर्ष अबतक 18 लोगों की जान गई है। सबसे ज्यादा मौतें चांडिल एवं चौका थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा हाइवे पर हो रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्घटनाएं रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। आश्वासन के बावजूद अबतक हाइवे पर न तो ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया गया और न ही ट्रैफिक नियम को कड़ाई से पालन किया जा रहा है। यह है ब्लैक स्पॉट : चौका थाना क्षेत्र के उरमाल, झाबरी, दिनाई, बड़ामटांड,चौका,दुबराजपुर एवं चांडिल थाना क्षेत्र के मुखिया होटल,घोड़ानेगी,नारगाडीह,चांडिल गोलचक्कर, जरियाडीह,चिलगू,शहरबेड़ा,कांदरबेड़ा एवं आसनबनी ब्लैक स्पॉट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।