वनराज स्टील्स कंपनी के चालू होने पर समिति ने विधायक का किया स्वागत
चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के पुनः चालू होने की खुशी में पंचग्राम विस्थापित समिति ने विधायक सविता महतो का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए प्रयासरत...
चांडिल। चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के फिर से चालू होने की खुशी में पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने सोमवार को भूइंयाडीह में विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कंपनी के फिर से चालू करवाने में विधायक सविता महतो,मुख्यमंत्री के मामा चारूचांद किस्कू एवं ओम प्रकाश लायेक की अहम भूमिका के प्रति आभार जताया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं लोगों को रोजगार मिले इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी ने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता कंपनी को सुचारू रूप से चलने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि वनराज स्टील्स कंपनी के चालू होने से 500 परिवारों का भरण पोषण हो पायेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी,सचिव आशुतोष बेसरा,अरूण टुडू,ओम प्रकाश लायेक,मदन प्रसाद,संतोष किस्कू एवं मदन प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।