Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsRevival of Vanraj Steels Company Brings Hope for 500 Families in Chandil

वनराज स्टील्स कंपनी के चालू होने पर समिति ने विधायक का किया स्वागत

चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के पुनः चालू होने की खुशी में पंचग्राम विस्थापित समिति ने विधायक सविता महतो का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए प्रयासरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 16 Dec 2024 03:31 PM
share Share
Follow Us on

चांडिल। चांडिल के हुमिद स्थित वनराज स्टील्स कंपनी के फिर से चालू होने की खुशी में पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने सोमवार को भूइंयाडीह में विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कंपनी के फिर से चालू करवाने में विधायक सविता महतो,मुख्यमंत्री के मामा चारूचांद किस्कू एवं ओम प्रकाश लायेक की अहम भूमिका के प्रति आभार जताया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं लोगों को रोजगार मिले इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी ने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता कंपनी को सुचारू रूप से चलने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि वनराज स्टील्स कंपनी के चालू होने से 500 परिवारों का भरण पोषण हो पायेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी,सचिव आशुतोष बेसरा,अरूण टुडू,ओम प्रकाश लायेक,मदन प्रसाद,संतोष किस्कू एवं मदन प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें