Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsResidents Unite Against Pollution from Bihar Sponge Iron Limited in Chandil

प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण हुए गोलबंद

चांडिल प्रखंड के भादुडीह, रूदिया एवं चिलगू पंचायत के ग्रामीणों ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी के खिलाफ प्रदूषण के मुद्दे पर एकजुटता दिखाई। अगर कंपनी ने सात दिनों में प्रदूषण नियंत्रण नहीं किया, तो ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 20 Feb 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण हुए गोलबंद

चांडिल, संवाददाता। बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (वनराज स्टील कंपनी) द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से त्रस्त चांडिल प्रखंड के भादुडीह, रूदिया एवं चिलगू पंचायत के ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ गोलबंद हुए। बुधवार को हारुडीह गांव में तीन पंचायतों के ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें बिहार स्पंज आयरन कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे दमघोंटू प्रदूषण के कारण हो रही समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया गया। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि सात दिनों में कंपनी प्रबंधन प्रदूषण पर नियंत्रण स्थापित नहीं करती है तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत हजारों की संख्या में ग्रामीण नेशनल हाईवे, कंपनी गेट जाम, उपायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव जैसे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ गांवों में जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा। कंपनियों से निकलने वाला प्रदूषण से लोग गंभीर बीमारी से ग्रसीत हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है। प्रदूषण के कारण हरा-भरा चांडिल अब काला नजर आ रहा है।

ग्रामीणों को मिला आजसू का साथ : प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों के गोलबंद होने की जानकारी मिलने पर आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो हारूडीह पहुंचे तथा ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कंपनियां रोजगार देने के नाम पर लोगों को बीमारी परोस रही है और जान ले रही है। कंपनी प्रबंधन सबसे पहले प्रदूषण को कम करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें