Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरRecord Rainfall Causes Chandil Dam Water Level to Reach 183 50 Meters Displacing Villages

चांडिल डैम के जलस्तर रिकॉर्ड 183.50 मीटर पर पहुंचा, दो दर्जन गांव हुए जलमग्न

चांडिल में लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर 183.50 मीटर पर पहुंच गया, जिससे लगभग दो दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई। कई गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 12 फाटक खोलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरTue, 17 Sep 2024 02:00 PM
share Share

चांडिल। लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर मंगलवार को रिकॉर्ड 183.50 मीटर पर पहुंच गया। जिससे करीब दो दर्जन विस्थापित गांव में डैम का पानी घुस गया। कई गांव में तीन से चार मीटर तक पानी प्रवेश कर गया। गांव के जलमग्न होने से लोगों को परेशानी के सामना करना पड़ा।वही, आवागमन प्रभावित हो रहा है। गांव के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए थे। आधी रात के बाद विस्थापित गांव में जलस्तर बढ़ने से विस्थापित आधी रात में ही गांव छोड़कर सुरक्षित जगह में जाना शुरू कर दिया। पहली बार चांडिल डैम का जलस्तर 183.50 मीटर पर पहुंचा है। इधर, बढ़ते जल स्तर को देखते हुए चांडिल डैम के कुल 13 फाटक में से 12 फाटक को खोल दिया गया। जिससे स्वर्णरेखा नदी पूरे उफान पर आ गई। चांडिल डैम से 90,000 क्यूसेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डैम के जलस्तर बढ़ने से चांडिल डैम के नौका विहार स्थल पूरी तरह से डूब गया।जिससे पिछले तीन दिनों से बोटिंग बंद है।आधी रात में गांव में डैम के पानी घुसने तथा लोगों को घर द्वार छोड़ने पर विस्थापितों में सरकार व विभाग के प्रति रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें