सांसदों के मंडलीय समिति की बैठक में चांडिल एवं नीमडीह के उठे मुद्दे
कोलकाता के होटल ताज बंगाल में 9 जनवरी को एक बैठक में सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि दिवाकर सिंह ने रेलवे के मुद्दों पर चर्चा की। नीमडीह में ओवर ब्रिज के साथ अंडरपास का निर्माण और चांडिल स्टेशन पर कुछ...
कोलकाता के होटल ताज बंगाल में 9 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे के सांसदों के मंडलीय समिति के बैठक में सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि तथा आद्रा रेल मंडल के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने चांडिल एवं नीमडीह के रेलवे के मुद्दा उठाया। दिवाकर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बैठक में उन्होंने नीमडीह के रघुनाथपुर- पटमदा मार्ग पर फाटक संख्या जेसी 50 पर ओवर ब्रिज के साथ सीमित ऊंचाई वाले अंडरपास के निर्माण को रेलवे ने मंजूरी के लिए प्रक्रिया करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इसके अलावे ट्रेन के टहराव के मांग पर रेलवे ने बताया कि निलांचल एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,जसीडीह-ताबंरम एक्सप्रेस ,संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस एवं टाटा-कटिहार एक्सप्रेस के वापसी के समय चांडिल स्टेशन में ठहराव के प्रस्ताव पर विचार के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। चांडिल गुड्स शेड से होनेवाले प्रदूषण नियंत्रण के लिए जल छिड़काव की मांग पर रेलवे ने बताया कि चांडिल गोलचक्कर के समीप स्थित साहेब बांध से पंप के माध्यम से पानी चांडिल स्टेशन लाया जाएगा जिसका टेंडर प्रक्रिया मे है। रेलवे ने बताया कि राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर एनएच 32 से स्टेशन तक पहुंच पथ को रेलवे द्वारा बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।