Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsProtests Against Irregularities in MNREGA Schemes in Gamharia

मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर बीडीओ को ज्ञापन

गम्हरिया प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी रक्षा मोर्चा ने विरोध किया है। मोर्चा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनियमितता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 9 March 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर बीडीओ को ज्ञापन

गम्हरिया। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी रक्षा मोर्चा ने विरोध जताया है। इसको लेकर मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष संग्राम मार्डी के नेतृत्व में बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंप मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायतों में संचालित योजनाओं में मनरेगाकर्मियों द्वारा बरती जा रही अनियमितता विकास काम में बाधा उत्पन्न कर रहा है। मोर्चा ने संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनरेगा लाभुकों व कामगारों को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश टुडू, लक्खीराम हांसदा, सुनील मार्डी, दुबराज हांसदा, सुराय बेसरा, चंद्र मुर्मू, नरसिंह टुडू, परमेश्वर हेंब्रम आदि सदस्य शामिल थे। वहीं बीडीओ ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें