Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPropagation of sound amplifier at night to prevent power theft

बिजली चोरी रोकने के लिए रात्रि में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार

बिजली चोरी रोकने के लिए रात्रि में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार सरायकेला-खरसावां, आदित्यपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 6 March 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

आदित्यपुर। संवाददाता

आदित्यपुर के अलग-अलग स्थानों पर रात्रि में बिजली के खुले तार में टोका फंसाकर बिजली चोरी की बातें सामने आ रही है। इस प्रकार की शिकायतें सामने आने के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ गयी है। जेबीवीएनएल द्वारा रात्रि के समय बिजली चोरी को रोकने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही आम लोगों से ससमय बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की जा रही है। कनीय अभियंता शंकर सवैंय्या ने बताय कि वर्तमान समय में आदित्यपुर अवर प्रमंडल क्षेत्र में बिजली बोर्ड के लगभग 18 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं द्वारा नियमित बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। जबकि लगभग आठ हजार उपभोक्ताओं द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें