आसंगी की प्राची का झारखंड अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम में चयन
फोटो :4 आदित्यपुर। आदित्यपुर के आसंगी गांव निवासी उमाशंकर प्रधान की पुत्री प्राची प्रधान झारखंड
आदित्यपुर। आदित्यपुर के आसंगी गांव निवासी उमाशंकर प्रधान की पुत्री प्राची प्रधान झारखंड अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम के लिए चुनी गयी है। उसका ऑल राउंडर में चयन हुआ है। 21 से 30 नवंबर तक रायपुर (छत्तीसगढ़) में होने वाले स्टेट लेवल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से कप्तान के रूप में पारी संभालने हेतु भाग लेने वह रायपुर रवाना हो गई है। 21 को पहला मैच झारखंड बनाम मिजोरम के साथ होगा। बता दें कि 6 से 12 सितंबर तक जेसीए, रांची में आयोजित झारखंड वीमेंस टी 20 टूर्नामेंट 2024 में धनबाद ड्रोगेन्स की ओर से खेले गये मैच में प्राची प्रधान को उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखने वाली प्राची जेजे इरानी क्रिकेट एकादमी, कीनन साकची में अभ्यास करने जाती है। वह आदित्यपुर दो स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।