Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPower Cut in Sahara Garden City Over 2 Lakh Outstanding Bill FIR Filed Against Society Officials

सहारा गार्डन में बिजली काटे जाने पर बवाल

आदित्यपुर में जेवीबीएनएल के पास दो लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया होने के कारण सहारा गार्डन सिटी के दो ब्लॉक की बिजली काट दी गई है। सोसायटी के पूर्व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 19 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
सहारा गार्डन में बिजली काटे जाने पर बवाल

आदित्यपुर। जेवीबीएनएल के पास दो लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया होने के कारण विभाग ने सहारा गार्डन सिटी ओल्ड फेज के दो ब्लॉक के कॉमन प्लेस, स्ट्रीट लाइट व कम्युनिटी हॉल का बिजली काट दिया है। वहीं, आरआइटी थाने में बकाया को लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहारा गार्डन सिटी रेसिडेंट सोसायटी फेज व एंड टू के अध्यक्ष सौरभ भट्टाचार्जी व सचिव रितेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन लोगों ने सात माह पूर्व प्रभार लिया। इससे पूर्व के पदाधिकारियों ने सोसायटी के निवासियों से मेन्टेनेंस शुल्क वसूल लिया लेकिन बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. उनसे हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन अबतक हिसाब नहीं दिया गया। उक्त समस्या को लेकर यहां के निवासियों ने मंगलवार की शाम कैंडिल मार्च निकालने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस के आग्रह पर इसे स्थगित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें