कमलपुर में अवैध नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन
कमलपुर में अवैध नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, भारी मात्रा में शराब
गम्हरिया, संवाददाता। गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर में पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। वहां से भारी मात्रा में नकली शराब, निर्माण सामग्री के साथ मालवाहक पिकअप वैन एवं एक स्कूटी भी बरामद हुई। इसका उपयोग अभियुक्तों द्वारा अपने अवैध व्यापार के लिए किया जाता था।
एसडीपीओ समीर संवईया ने बताया कि एसपी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। छापामारी में शामिल दो व्यक्ति फरार हो गये। बताया कि कमलपुर के एक घर में दो लोगों की साझेदारी में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री चलायी जा रही थी। इसमें विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी विदेशी शराब बनायी जा रही थी। पुलिस को देखते ही उक्त घर से दोनों साझेदार गोविंदा कैवर्त एवं आशीत कैवर्त झाड़ी और धान के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गये। दोनों कमलपुर गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं।
छापामारी में जब्त सामग्री
51 कार्टून में कुल 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब, करीब 200 लीटर स्प्रिट, एक बोरा एवं आठ पॉलीथिन में भरा हुआ मैकडोवेल नंबर 1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व और किंग गोल्ड, काला रंग की अंग्रेजी शराब की बोतल का ढक्कन, विभिन्न ब्रांड का स्टिकर- 09 रोल, बोतल के ढक्कन पर चिपकाने वाला 03 रोल स्टिकर, जिसपर झारखंड सरकार का लोगो एवं क्यूआर कोड बना हुआ है। 750 छोटा और बड़ा करीब 1400 खाली प्लास्टिक बोतल, दो ब्लू एवं दो सफेद रंग का 300 लीटर वाला सिंटैक्स टंकी, तीन ब्लू एवं हरा रंग का 200 लीटर वाला प्लास्टिक का खाली ड्रम, एक लाल रंग का बड़ा प्लास्टिक डस्टबिन, पिकअप वैन, स्कूटी आदि।
छापामारी दल में ये थे शामिल : एसडीपीओ समीर सवैया, पुनि सह थाना प्रभारी, राजू, पुअनि संतोष सरदार, ललन रविदास, अभय कुमार, रामाशीष शुक्ला, अरुण कुमार महतो, बुधन सिंह बोदरा, जवाहर चौधरी, सअनि रोपना राम कांसी समेत गम्हरिया थाना के सहस्त्र बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।