Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPolice Seizes Fake Bolero from Former JMM Leader s House in Gamharia

पूर्व झामुमो नेता के घर से पुलिस ने बरामद की फर्जी नंबर की बोलेरो

गम्हरिया प्रखंड में पूर्व झामुमो नेता बाबू दास के सरकारी मकान से पुलिस ने एक बोलेरा बरामद की है। छापेमारी में एक बोलेरा सही पाई गई, जबकि दूसरी का नंबर प्लेट, चेसिस और इंजन नंबर अलग थे। पुलिस ने वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 20 Nov 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

गम्हरिया। गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित एक सरकारी मकान में वर्षों से रह रहे पूर्व झामुमो नेता बाबू दास के घर से पुलिस ने बोलेरा बरामद की है। मंगलवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने दास के घर में छापेमारी की। दास के घर के बाहर दो बोलेरो लगी थी। जांच में एक सही पाया गया, जबकि दूसरी बोलेरो का नंबर प्लेट, चेसिस और इंजन नंबर अलग-अलग पाया गया। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन के कागजात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन का नंबर फर्जी पाए जाने से प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगता है। दास पूर्व में झामुमो में थे। वह वर्षों से सरकारी मकान को कब्जा कर रह रहे हैं। तत्कालीन बीडीओ मारुति मिंज ने उक्त मकान को खाली करने का नोटिस दिया था, पर खाली नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें