Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPolice Issue Notice for Arrest of Fugitive Murder Accused in Padlochan Gop Case

हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

पंडरा निवासी पदलोचन गोप की हत्या के मामले में चार वर्षों से फरार आरोपी सत्यनारायण गोप के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। पदलोचन गोप की सिर कटी लाश अटना और तिरुलडीह के बीच नदी में मिली थी। पुलिस पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 13 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पंडरा निवासी पदलोचन गोप की हत्या करने के मामले में पिछले चार वर्षों से फरार चल रहे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम के रहने वाले आरोपी सत्यनारायण गोप के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। बता दें, अटना और तिरुलडीह के बीच नदी में पदलोचन गोप का सिर कटी लाश मिली थी। तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो ने बताया कि पदलोचन गोप की हत्या के आरोप में तमाड़ के सारजामडीह के मनोज अहीर एवं प0 बंगाल के बागमुंडी के रहने वाले शंकर गोप को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से सत्यनारायण गोप फिरार चल रहा है,पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें