हत्या के आरोपी के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
पंडरा निवासी पदलोचन गोप की हत्या के मामले में चार वर्षों से फरार आरोपी सत्यनारायण गोप के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। पदलोचन गोप की सिर कटी लाश अटना और तिरुलडीह के बीच नदी में मिली थी। पुलिस पहले...
तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पंडरा निवासी पदलोचन गोप की हत्या करने के मामले में पिछले चार वर्षों से फरार चल रहे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम के रहने वाले आरोपी सत्यनारायण गोप के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। बता दें, अटना और तिरुलडीह के बीच नदी में पदलोचन गोप का सिर कटी लाश मिली थी। तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चंद्र महतो ने बताया कि पदलोचन गोप की हत्या के आरोप में तमाड़ के सारजामडीह के मनोज अहीर एवं प0 बंगाल के बागमुंडी के रहने वाले शंकर गोप को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना के बाद से सत्यनारायण गोप फिरार चल रहा है,पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।