Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPolice Initiates Strict Checks for Holi and Ramadan Opium Cultivation Destroyed

होली व रमजान को लेकर 19 चेकिंग प्वाइंट चिह्नित : एसपी

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने होली और रमजान के लिए जिले में 19 चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए हैं। तेज गति और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने 678.96 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 9 March 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
होली व रमजान को लेकर 19 चेकिंग प्वाइंट चिह्नित : एसपी

फोटो: 3 - जानकारी देते पुलिस अधीक्षक। आदित्यपुर। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि होली व रमजान को लेकर जिले के 19 चेकिंग प्वाइंट को चिन्हित किया गया है, जहां तेज गाड़ी चलाने वाले, नशा कर गाड़ी चलाने वाले, अड्डेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन पुलिस नशे में गाड़ी चलानेवालों की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाएं। 10 मार्च तक जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिले में 678.96 एकड़ में अफीम की फसल को नष्ट किया है। 19 की गिरफ्तारी हुई है। सबसे अधिक दलभंगा-कुचाई क्षेत्र में 331.96 एकड़ फसल नष्ट किया गया। चौका थाना क्षेत्र में 141, ईचागढ़ में 119, खरसावां में 82 तथा कांड्रा थाना क्षेत्र में पांच एकड़ अफीम की फसल नष्ट किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफीम से संबंधित सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें, सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखते हुए और उन्हें इनाम मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें