होली में हुड़दंग मचाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
गम्हरिया में होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द से...

गम्हरिया। होली के मद्देनजर गम्हरिया थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगो से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगों के इस त्योहार को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग कटने वाले तथा किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी कुमार अरविंद वेदिया ने कहा कि होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे तथा पूरे क्षेत्र में लगातार गश्ती की जाएगी। शरारती तत्वों को किसी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों और अन्य लोगों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई सुझाव दिए गए जिस पर अमल करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुखिया रिंटू देवी, निरोला सरदार, पंसस अमरेश ईश्वर, कर्नल आरपी सिंह, राजू रजक, डीएन सिंह, ग्राम प्रधान विनोद महतो, कविलास यादव, विकास कुमार शर्मा, कमलदेव राय, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, रश्मि साहू, सुनीता मिश्रा, बाबू मिश्रा समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।