इप्टा ने 101 विद्यार्थियों को दिया सहभागिता प्रमाण पत्र
गम्हरिया में आयोजित बाल मेले में 101 विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि योग शिक्षक संतोष पांडेय थे। संघ के अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी ने कहा कि ये बच्चे उच्च प्रतियोगिताओं के लिए...
गम्हरिया । भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (इप्टा) की ओर से आयोजित बाल मेला में 101 विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योग शिक्षक संतोष पांडेय उपस्थित थे। संघ के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद मोदी ने कहा कि सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चे-बच्चियों को किसी भी उच्च प्रतियोगिता के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनको गृह जिला में ही उच्च शिक्षा दी जाएगी। इस डॉक्टर नथुनी सिंह, आर बी निराला, डीएस ठाकुर, इकबाल हुसैन, लाल महतो, सुनील कुमार सिंह, आनंद गौर, माथुर लायक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।