Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsNotice Issued to 30 Encroachers for Illegal Construction on Forest Land in Mirudih

मिरुडीह में 30 अतिक्रमणकारियों को वन विभाग ने भेजा नोटिस

गम्हरिया के आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह की वनभूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले 30 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस समाहर्ता सह वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी द्वारा जारी किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 21 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मिरुडीह में 30 अतिक्रमणकारियों को वन विभाग ने भेजा नोटिस

गम्हरिया, संवाददाता। आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह की वनभूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले 30 अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वर्ष 2016-17 में ही विभागीय न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था। समाहर्ता सह वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी की ओर से जारी नोटिस में अतिक्रमणकारियों को 22 फरवरी की सुबह 11 बजे समाहर्ता के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, निर्धारित तिथि को शामिल नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें किरण मुंदुईया, साकरो किस्कू, जय सिंह जारिका, मांगू बंकिरा, कोलाय होनहागा, बबलू बानरा, अमर सिंह जारिका, सुकलाल मार्डी, बिरसा टुडू, सुनील मुंडा, सुरेश बोदरा, याकूब बिरूली, लादूराम चाकिया, दुबराज गुंदवा, तुराम सुम्ब्रुई, सामू गुंदवा, मंजू सिसिलिय तिडू, प्रभुदयाल सोय, जोहन कमल, सोमुएल बोदरा, निकोलस डोडराव, नुआस डोडराव, टुना डूटु, बांडू सोरेन, सोमरा सोय, सेलाय बानरा, अमर सिंह सोय, लादुरा सिरका, बामिया सवैया, कानूराम बानरा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें