Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsNIT Jamshedpur s Ojas Fest Features Robotics Startups and Inspiring Talks

स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष ने गुदगुदाया

आदित्यपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ओजस में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्टार्टअप आइडियाथॉन, कंसल्टिंग नेक्सस, मेज़ मैराथन और रोबोसॉकर के साथ ही राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 16 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष ने गुदगुदाया

आदित्यपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ओजस में लगातार दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधन से जुड़े स्टार्टअप आइडियाथॉन और कंसल्टिंग नेक्सस का आयोजन किया गया। वहीं, मेज़ मैराथन और रोबोसॉकर जैसे कार्यक्रमों में कई छात्रों ने अपने रोबोटिक्स ज्ञान का प्रदर्शन किया। वहीं, ग्लाइड ने छात्रों को अपनी एयरोडायनामिक क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका दिया। क्विज़र्स ने साइंस-फाई क्विज में भाग लिया और कोडिंग से जुड़े लोगों ने हैक इट में अपने हैकिंग कौशल का प्रदर्शन किया। ओजस में शनिवार को राज विक्रमादित्य का व्याख्यान आकर्षण का केंद्र रहा। राज को ऑनलाइन स्ट्राइवर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने दिग्गज करियर मेंटर और गाइड के टूर पर व्याख्यान दिया।प्रतिभागियों को मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों के बीच अपने ज्ञान के प्रदर्शन का अवसर मिला। इसमें स्टार्टअप आइडियाथॉन, कंसल्टिंग नेक्सस के अलावा मेज मैराथन व रोबोसॉकर का आयोजन किया गया। इसमें कई छात्रों ने अपने रोबोटिक्स ज्ञान का प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर ग्लाइड ने छात्रों को अपनी एयरोडायनामिक क्षमता दिखाने का मौका दिया। साहित्यिक व वाद-विवाद समाज द्वारा आयोजित डिबेट द यूएन में भी एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखी गई। इसमें वाद-विवाद कौशल व राजनीतिक ज्ञान का पूरा उपयोग किया। साथ ही प्रतिभागियों ने गेमिंग व साइंस फाई क्विज के अलावा हैक इट में भाग लिया। ओजस के तहत शाम से देर रात तक तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें ऑनलाइन स्ट्राइवर व करियर मेंटर सह गाइड राज विक्रमादित्य ने प्रतिभागियों को अपने प्रेरक व्याख्यान से प्रेरित किया। वहीं, दूसरी ओर स्टैंड-अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने अपने कॉमेडी सेशन में लोगों को खूब गुदगुदाया। आयोजन को तकनीकी सचिव विशाल राज, संयुक्त तकनीकी सचिव हरितिमा सिन्हा व अनुराग दास के अथक परिश्रम ने सफल बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें