जिला क्रॉस कंट्री रेस की अव्वल निशा का स्वागत
गम्हरिया के कांड्रा के लाहकोठी निवासी निशा कुमारी ने हाल ही में 14वीं सरायकेला खरसावां जिला क्रॉस कंट्री रेस में अंडर-20-बालिका 6 किमी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रामीणों ने उन्हें समाजसेवी...
गम्हरिया। कांड्रा मोड़ के पदमपुर फुटबॉल ग्राउंड में विगत दिनों हुए 14 वीं सरायकेला खरसावां जिला क्रॉस कंट्री रेस में अंडर-20-बालिका 6 किमी में में द्वितीय स्थान लाने वाली कांड्रा के लाहकोठी निवासी निशा कुमारी का समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। महतो ने कहा कि निशा कुमारी की खेल के प्रति निष्ठा एवं लगन काबिले तारीफ है। अंडर-20-बालिका 6 किमी की दौड़ में पहली बार भाग लेकर निशा कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांड्रा स्टेशन मास्टर एन के पांडेय, स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार, सोनू कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, डॉक्टर मानव कुमार प्लाजा, डॉ प्रदीप पंडित, ओम प्रकाश यादव द्वारा संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया गया। बताया गया कि पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के मेदिनीपुर में आयोजित 8 किलोमीटर की दौड़ में निशा कुमारी ने अव्वल प्रदर्शन किया था। निशा ने बताया उनकी इच्छा है कि डिफेंस लाइन में जाकर देश की सेवा करने का है। उन्होंने इस सफलता पर अपने प्रशिक्षक प्रदीप कुमार गुड्डू एवं माता-पिता के प्रति आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।