Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरNew Baby Elephants Delight Forest Department Amid Security Concerns

बाना जंगल में आये दो मेहमान, सुरक्षा को लेकर वन विभाग परेशान

जंगल में दो नवजात के आने से वन विभाग के लिए खुशियों के साथ-साथ परेशानी भी आ गई है। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के बाना के आसपास जंगल में

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 20 Nov 2024 01:33 AM
share Share

चांडिल,संवाददाता। जंगल में दो नये मेहमान के आने से वन विभाग खुश है, वहीं सुरक्षा को लेकर परेशानी भी बढ़ गयी है। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के बाना के आसपास जंगल में करीब 10 दिनों पहले ही दोनों नये मेहमान आये हैं। वनपाल राधारमण ठाकुर ने बताया कि नीमडीह के पास बाना में 20 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाये हुए है, जिसमें 10 दिनों के दो बच्चे भी हैं। इसके अलावा झुंड में एक गर्भवती मादा हाथी भी है। गर्भवती मादा हाथी अगले दो से तीन दिनों में नवजात को जन्म दे देगी। नवजात की सुरक्षा को लेकर हाथियों का झुंड दोनों नवजात के इर्द-गिर्द घूम रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों के नवजात की सुरक्षा के लिए जंगली हाथियों का झुंड खुद मोर्चा संभाले हुए है। झुंड को कोई डिस्टर्ब नहीं करे इसके लिए वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधि पर नजर रखी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें