Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsMysterious Death of Transporter Himanshu Shashank in Gamharia Police Investigating Suicide Theory

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गम्हरिया के ट्रांसपोर्टर हिमांशु शशांक उर्फ जीतू की हत्या का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हिमांशु की शादी छह महीने पहले हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 16 Oct 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

गम्हरिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के शिवपुरी निवासी ट्रांसपोर्टर हिमांशु शशांक उर्फ जीतू हत्याकांड की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ सकी है। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानने के साथ-साथ अन्य बिंदु पर भी जांच कर रही है। छह महीने पहले हिमांशु की शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। शव मिलने के बाद पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मंगलवार को शव का हुआ पोस्टमार्टम : पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद देर शाम पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार को गम्हरिया जेवियर स्कूल के पीछे मोहनपुर जंगल से हिमांशु का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया था। वहां पोस्टमार्टम नहीं होने पर एमजीएम अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने 12 अक्टूबर को आदित्यपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें