बाप को मारने के लिए बेटा ने दी थी 65 हजार की सुपारी
चांडिल बाजार के कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या पारिवारिक विवाद में हुई। पुलिस ने राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया। राकेश ने हत्या के लिए 65 हजार रुपये की...
चांडिल, संवाददाता। जिले के चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या पारिवारिक विवाद में हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पहली पत्नी के छोटा बेटा राकेश गोराई व उसके भांजा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश ने ही हत्या की 65 हजार की सुपारी रिश्ते के जमशेदपुर के सोनारी के पंचवटी नगर निवासी भांजे सुमित सोलंकी तथा उसके दोस्त कैलाश कर्मकार को दी थी। सुमित ने स्टूडियो में घुसकर गोली मारी थी। हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद हो गयी है। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
रविवार को चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने अपने कार्यालय में हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिलीप की पहली पत्नी का बेटा राकेश गोराई ने ही भांजा सुमित सोलंकी को पिता दिलीप गोराई की हत्या के लिए 65 हजार की सुपारी दी थी। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद था। सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार ने स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई को गोली मारी थी। सुमित सोलंकी ने दिलीप गोराई को गोली मारी थी। पुलिस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की तलाश कर रही है। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ भी मौजूद थे।
हत्या की पहले हुआ था सौदा, बाद में दिये पैसे:
राकेश गोराई ने 65 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। इसका सौदा पक्का हो गया था। हत्या करने के बाद चांडिल के कांदरबेड़ा में दोनों शूटरों को राकेश ने 65 हजार रुपये दिये थे। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों अंडरग्राउंड हो गये थे। हालांकि, पुलिस ने सुमित और कैलाश को जमशेदपुर के पंचवटी नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, राकेश को उसके हाटटोला स्थित घर से गिरफ्तार किया।
पिता के रवैए से नाराज था बेटा: राकेश गोराई अपने पिता दिलीप गोराई के रवैये से नाराज था। राकेश ने बताया कि उसके पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था। मां अक्सर बीमार रहती थी, इलाज के लिए पैसे मांगने पर वह पैसे भी नहीं देता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।