विधायक ने विधानसभा में विस्थापितों का मुद्दा उठाया
विधायक सविता महतो ने विधानसभा में चांडिल डैम के विस्थापितों के बकाया मुआवजा एवं अनुदान भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। विधायक ने...
चांडिल। संवाददाता
विधायक सविता महतो ने विधानसभा में चांडिल डैम के विस्थापितों के बकाया मुआवजा एवं अनुदान भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। विधायक ने विस्थापित से जुड़े तारांकित सवाल किये। जिसका संबंधित विभाग के मंत्री से जबाब दिया।
मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि चांडिल डैम से प्रभावित 116 गांव के भू-अर्जन में घोषित पंचाट के आधार पर कुल 19 हजार 115 परिवार चिह्नित करते हुए उनमें से 13 हजार 509 परिवारों को विकास पुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है। बचे 5 हजार 606 परिवारों को कार्य योजना तैयार कर सुवर्णरेखा परियोजना के अंतर्गत गठित विकास पुस्तिका निर्गमन समिति द्वारा मार्च 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।