होली मिलन में फगुआ गीतों से बांधा समा
आदित्यपुर में शनिवार को मिथिला संकीर्तन मंडली द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने मिथिला संस्कृति को भारत का धरोहर बताया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मिथिला...

आदित्यपुर। आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 7 वीर कुंवर सिंह मैदान में शनिवार को मिथिला संकीर्तन मंडली द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय शामिल हुए। मंडली के अध्यक्ष रणजीत नारायण मिश्रा ने मिथिला पाग पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि मिथिला संस्कृति भारत का धरोहर है। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मिथिला गीतों का समा बांधा। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा, चिकित्सक नकुल चौधरी, दिवाकर झा, दशरथ उपाध्याय, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर आदि शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में राजेश रंजन, त्रिलोकी मिश्रा, लक्ष्मण झा, शंकर ठाकुर, अशोक झा प्रेमी, निरंजन, बमबम आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।