Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsMissing Student Akshat Mahato Family Fears Abduction Protests Planned

परिजनों में अक्षत के अपहरण की आशंका, सीएम से गुहार

गम्हरिया के नौवीं कक्षा के छात्र अक्षत महतो 20 दिसंबर से लापता है। परिजनों को अपहरण की आशंका है और उन्होंने आंदोलन का निर्णय लिया है। पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं दे पाई है। पिता ने प्रशासन से अविलंब...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 6 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

गम्हरिया।छोटा गम्हरिया के नौवीं कक्षा के छात्र अक्षत महतो के अचानक गायब होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। परिजनों को छात्र के अपहरण की आशंका है। इसे लेकर अब परिजनों समेत ग्रामवासियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पिछले 20 दिसंबर से गायब अक्षत का पता लगाने में पुलिस प्रशासन अबतक विफल रहा है। परिजन उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन देकर अक्षत का पता लगाने की गुहार लगा चुके हैं। पिता अर्जुन महतो ने बताया कि 20 दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 12 बजे अक्षत अपने दोस्त से मिलने निकला था, पर आज 16 दिनों बाद भी घर नहीं पहुंचा है। इस संदर्भ में गम्हरिया थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन की ओर से अविलंब इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन कोर बाध्य होंगे। इधर, इस मामले को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कार्रवाई का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें