बोड़पीड़ पारगाना को बर्खास्त करने का मांझी बाबा ने किया विरोध
गम्हरिया में माझी बाबाओं की बैठक जोगेंद्र मार्डी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बर्खास्तगी के फरमान का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि बिना कारण के बर्खास्तगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मामले को...

गम्हरिया, संवाददाता। टायो गेट जाहेरथान स्थित सरना उमूल में माझी बाबाओं की बैठक जोगेंद्र मार्डी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के बोड़पीड़ पारगाना नंदलाल टुडू व नायके बाबा बहादुर टुडू को बर्खास्त करने को लेकर देश परगाना फकीर मोहन टुडू द्वारा जारी फरमान का माझी बाबाओं द्वारा विरोध किया गया। साथ ही उक्त फरमान को महज दुर्भावना से प्रेरित होकर जारी किये जाने की बात कही गयी। मार्डी ने कहा कि देश पारगाना द्वारा बिना कारण के बर्खास्त किया जाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कोई भी निर्णय लेने से पहले उक्त मामले पर बैठक कर आपसी चर्चा होनी चाहिए। उसके बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए। सदस्यों ने कहा पारगाना व नायके बाबा पर लगाये गये आरोपों को लेकर कई बार बैठक की गयी, लेकिन आरोपों की पुष्टी नहीं हो पायी। सदस्यों ने बताया कि अगली बैठक में मामले को सुलझा लिया जाएगा। बैठक में दुबराज हांसदा, रूपदास टुडू, बहादुर मुर्मू, भीम हेंब्रम, कोंदा मुर्मू, मुनिराम हेंब्रम समेत विभिन्न गांव के माझी बाबा व स्वशासन व्यवस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।