सशक्तिकरण शिविर में 3.38 करोड़ की परिसंपति का वितरण
चांडिल प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। एडीजे सचिंद्र नाथ सिन्हा ने आवास योजना, आपूर्ति, पशुपालन एवं कृषि से संबंधित लाभुकों के बीच 3.45 करोड़ रुपये का परिसंपति...
चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड कार्यालय में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सचिंद्र नाथ सिन्हा ने आवास योजना,आपूर्ति,पशुपालन एवं कृषि आदि से संबंधित लाभुकों के बीच तीन करोड़ अड़तीस लाख रुपया के परिसंपति का वितरण किया। दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन हुआ। इस मौके पर एडीजे ने लाभुकों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने लाभुकों को कानून के प्रावधानों की जानकारी दी। इस मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अमित खन्ना, एसडीओ विकास राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, सीओ अमित श्रीवास्तव, बीएचओ विष्णु शरण महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ0 एचएस शेखर, रमजान अंसारी, भूपेन चंद्र महतो, लक्ष्मी सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।