संक्रमण का रक्षा कवच है कोविड गाइडलाइन : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन कोरोना संक्रमण का रक्षा कवच...
गम्हरिया, संवाददाता
पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन कोरोना संक्रमण का रक्षा कवच है। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा अभियान चलाया गया है। इसका अनुपालन नहीं करने पर दंड के भागीदार बनेंगे। लॉकडाउन के दूसरे दिन गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए एसपी के नेतृत्व में सरायकेला से आदित्यपुर तक विशेष अभियान चलाया गया। एएसपी राकेश रंजन ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को इस संकट की घड़ी में आम लोगों से बेहतर संबंध स्थापित कर कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। कहा कि इस दौरान जरूरतमंदों को मदद एवं लापरवाह को दंड देकर संक्रमण से लोगों को बचाएं।
चेक नाक का किया निरिक्षण : एसपी मोहम्मद अर्शी के नेतृत्व में कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चेक नाका एवं पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान आम लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा माईकिंग के जरिए ई-पास के बारे में बताया गया तथा लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान एसडीपीओ राकेश रंजन ,कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी भी साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।