गम्हरिया अंचल : दो माह बाद शुरू हुआ झारनेट, अब धीमा होने से काम ठप
फोटो:1 आदित्यपु, संवाददातार। राज्य में झारनेट सर्वर डाउन होने से गम्हरिया अंचल में दाखिल
आदित्यपु, संवाददातार। राज्य में झारनेट सर्वर डाउन होने से गम्हरिया अंचल में दाखिल खारिज संबंधित करीब 350 मामले लंबित हैं। बता दें कि आचार संहिता लगने के पहले 29 सितंबर से पूरे राज्य में झारनेट का सर्वर बैठ गया था। चुनाव परिणाम आने के बाद सर्वर तो ठीक हुआ, पर मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इसकी मुख्य वजह सर्वर स्लो होना बताया जा रहा है। अधिकारी घंटों लैपटॉप पर बैठे समय बीता रहे हैं, पर काम नहीं हो रहा है। इस वजह अंचल कार्यालय में काम का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि दाखिल खारिज, जमीन सीमांकन आदि का काम झारनेट के माध्यम से ही होता है। काम नहीं हो पाने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं।
सितंबर के अंतिम सप्ताह में अचानक झारनेट का सर्वर डाउन हो गया था, इसी बीच चुनाव की घोषणा के बाद अधिकारी चुनावी कार्य में लग गए। 23 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद अधिकारी कार्यालय में बैठने लगे पर झारनेट के कारण काम नहीं कर पा रहा है। इस वजह से लंबित मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इधर, मामले को लेकर अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया ने बताया कि सर्वर ठीक होने के उपरांत फाइलों का निपटारा ढंग से हो पाएगा।
नहीं हो रहा डाउनलोड और अपलोड
रजिस्ट्री के उपरांत म्यूटेशन के लिए आनेवाले मामलों के दस्तावेज अपलोड नहीं हो पा रहे हैं, परिणामस्वरूप वैसे मामले भी लंबित हो रहे हैं, जो भूखंड का निबंधन होने के उपरांत स्वत: म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन अंचल में भेजी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।