Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरJharkhand to Install Smart Meters for 35 000 Consumers Survey Underway

35 हजार उपभोक्ताओं के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, सर्वे जारी

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अब 35 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रहा है। दिसंबर से यह कार्य शुरू होगा। कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद के अनुसार, केंद्र सरकार की री-वेंप योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 17 Nov 2024 10:58 PM
share Share

फोटो: 2 जानकारी देते अनुप प्रसाद आदित्यपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अब उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगायेगा। इसे लेकर सर्वे का काम जारी है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड आदित्यपुर सबडिवीजन के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि 35 हजार उपभोक्ताओं के घर दिसंबर से स्मार्ट मीटर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। इसे लेकर घर-घर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की री-वेंप योजना के तहत बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। सभी लाइन को केबलिंग करने का काम हो रहा है। रांची, धनबाद और जमशेदपुर के शहरी इलाकों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ भी की जा रही है। एलटी लाइन के सारे ओवरहेड तारों को भी बदला जाएगा। स्मार्ट मीटर की सुविधा 31 हजार घरेलू तथा 3 हजार कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को मिलने जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें