Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsIPS DIG Karthik S Highlights Need for Cyber Crime Awareness in Jharkhand

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे आईपीएस कार्तिक ने, जागरूकता साइबर क्राइम को रोकने में होगा कारगर

आदित्यपुर में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईपीएस सह डीआईजी कार्तिक एस ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और जागरूकता अभियान की आवश्यकता बताई। उन्होंने झारखंड पुलिस की पहल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 22 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे आईपीएस कार्तिक ने, जागरूकता साइबर क्राइम को रोकने में होगा कारगर

आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला के टाउन हाल में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस सह डीआईजी कार्तिक एस ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले आज काफी बढ़ रहे है। जरूरत है जागरूकता अभियान चलाने की ताकि इसपर लगाम लगाया जाए। कहा कि जिला ही नहीं पूरे राज्य में नक्सली गतिविधि डाउनफॉल में है। कार्तिक एस ने झारखंड पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को सराहा और कहां की निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को काम करेगी। कार्यक्रम के दौरान सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने कहा है कि पिछले बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 81 आवेदन प्राप्त हुए थे। सभी आवेदनों को निपटारा कर लिया गया है इस बार 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार भी सभी आवेदनों को समय पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर सभी प्रकार के मामलों से संबंधित शिकायत प्राप्त की जा रही है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि जिला पुलिस की इस पहल से काफी लोगों को लाभ मिल रहे हैं लोग अपनी विविध समस्याओं का समाधान के लिए जिला पुलिस के समक्ष खुलकर बता रहे हैं। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जिला पुलिस समाधान भी कर रही है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तसीफ मेराज ने विधिक सेवा से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर सीडीपीओ सरायकेला समीर सवैया, चांडिल एसडीपीओ अरविंद सिंह, चांडिल के दंडाधिकारी विजयलक्ष्मी सिंकु, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें