Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsInternational Nurses Day Celebrated at Adityapur with Cultural Programs

ऑटो क्लस्टर सभागार में धूमधाम से मना अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस

आदित्यपुर में गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक संतोष गुप्ता ने नर्सों को प्रेरित किया और नर्सिंग छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं गीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 12 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो क्लस्टर सभागार में धूमधाम से मना अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस

आदित्यपुर। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में सोमवार को गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दिवस का आयोजन हर साल 12 मई को विश्व की प्रथम सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत वर्ष में सन 1973 में परिवार और कल्याण विभाग की ओर से की गई था। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिया गया। संस्थान में निदेशक संतोष गुप्ता ने नर्स, एएनएम छात्राओं को सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि नाइटिगेल की मानव सेवा के प्रति साफ भावना ने लोगों को सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने नर्सिग के कार्य को जन्म दिया है। एक नर्स बिना किसी भेदभाव के बीमार की सेवा करती है, जब कोई बीमार ठीक होकर घर को जाता है तो कहीं ना कहीं वह नर्स को भी दुआएं देता है। मरीज की तंदुरुस्ती में डाक्टर के साथ साथ नर्स की सेवाएं भी शामिल रहती हैं। इस अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक संतोष गुप्ता तथा प्राचार्य रोजलिन सुरीन के अलावा संस्थान के शिक्षकगण मौजूद थे। नृत्य-संगीत की प्रस्तुति ने बांधा शमां इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति कर शमां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने पहले स्वागत गान व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद नृत्य-संगीत का दौर दो घंटे तक चला। मौके पर लक्ष्मी गुप्ता, बबिता साहू, चंद्रजीत यादव, शमशेर आलम, इरफान, अंकिता सिंह, बलजीत कौर, स्वीटी, एडमिन हेड डॉक्टर रंजन बोस, संध्या साहू, मृणालि हेंब्रम, साथी महता आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें