Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsInnovative Models Showcase at NIT Jamshedpur s Three-Day Industry-Academic Conclave

स्कूली बच्चों ने दी इनोवेटिव मॉडल की प्रस्तुति, चौके आयोजक

एनआइटी जमशेदपुर में तीन दिवसीय उद्योग-अकादमिक कॉक्लेव के दूसरे दिन 800 से अधिक छात्रों ने इनोवेटिव मॉडल की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में टिकाऊ स्मार्ट प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग जैसे विषयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 17 Nov 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

एनआइटी जमशेदपुर में आयोजित तीन दिवसीय उद्योग-अकादमिक कॉक्लेव के दुसरे दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने इनोवेटिव मॉडल की प्रस्तुति दी। बच्चों की सोच पर आयोजक के साथ साथ उद्यमी भी आर्श्यचकित रहे। बेस्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। इसके अलावे दुसरे दिन पैनल चर्चा में सामाजिक विकास के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण विषय पर चर्चा किया गया। शिक्षा जगत के दिग्गज आईएएसएम धनबाद के उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, इसरो के दीपक मिश्रा, टीएसएलपीएल के सत्यनारायण नंदा, लक्ष्मी एसोसिएट्स के प्रोपराईटर अराधना रे, जिंदल पावर के वीपी रामदास कटरे तथा स्वच्छता पुकारे फांडेशन के गौरव आनंद भाग लिया। पैनलिस्टो ने राणनीतिक आवश्यकता पर प्रकाश डाला और विकसित भारत, विकसित झारखंड के लक्ष्य को पुरा करने के लिए उद्योग जगत और सरकार के बीच तालमेल बैठाने को लेकर बल दिया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर के साथ-साथ संजय, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, सुरवी पाल, सुभादीप मेत्या, जयेंद्र कुमार, रत्नेश मिश्रा, मयंक श्रीवास्तव और कुणाल सिंह आदि का योगदान रहा।

8 सौ प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा : इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुति प्रतियोगिता में 8 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें देशभर के 70 से अधिक स्कूलो और कॉलेजो के प्रतिनिधित्व करनेवाले 90 मॉडलों के साथ 3 सौ छात्रों की स्क्रीनिंग की गयी। प्रतिभागियों ने टिकाउ स्मार्ट प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स, एलओटी, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस आदि के मॉडल की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में होली क्रॉस स्कूल बोकारो की आस्था कुमारी और शताक्षी को प्रथम स्थान मिला, जबकि डीपीएस बोकारो के क्रिस वर्मा, अंजली शर्मा, सरग्या सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं डीएवी बिष्टुपुर के अथर्व तथा तुहिन दत्ता तृतीय स्थान पर रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें