अंतिम दिन इनोवेशन इवेंट में 232 सर्किट डिजाइन प्रस्तुत, तीन प्रतिभागी पुरस्कृत
एनआईटी जमशेदपुर में उद्योग-अकादमी कॉन्कलेव के अंतिम दिन, विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रतिभागियों ने 232 सर्किट डिजाइन प्रस्तुत की। इसमें से संगेश एस, नलिनकुमार एस, और विष्णु वर्थिनी एस को पुरस्कार...
आदित्यपुर, संवाददाता। एनआईटी जमशेदपुर में उद्योग-अकादमी कॉन्कलेव के अंतिम दिन इनोवेशन इवेंट में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रतिभागियों ने 232 सर्किट डिजाइन प्रस्तुत की। इनमें से तीन का चयन कर पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार पटियाला पंजाब के संगेश एस, बंगलोर के नलिनकुमार एस, तृतीय पुरस्कार कोयंबटूर के विष्णु वर्थिनी एस को मिला। इसमें देश भर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1651 प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे। शॉर्टलिस्ट के बाद अंतिम दौर के मूल्यांकन के लिए 232 सर्किट डिजाइन रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। वहीं, तीन शीर्ष प्रतिभागियों को एनआइटी जमशेदपुर में अपना काम प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था।
तीन दिनी कॉन्कलेव के अंतिम दिन सामाजिक-उद्योग की प्रासंगिकता विषय पर पैनल चर्चा हुई। रतन टाटा को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया।
इससे पूर्व दिन भर चले इवेंट में खनन कार्यों में पर्यावरणीय जवाबदेही विषय पर पैनल चर्चा में डीवीसी के कार्यकारी निदेशक अमितांजन नंदी, फ्रांस एफईआरएसट के सलाहकार पीबी सिन्हा, वैज्ञानिक एसके चौल्या, डॉ. एनके मोहालिक शामिल हुए। पैनलिस्टों ने खनन कार्यों में पर्यावरणीय जवाबदेही के लिए चुनौतियों और समाधानों तथा टिकाऊ विषय पर इनोवेटिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। वहीं, पर्यावरण संरक्षण को लेकर सचेत रहने को भी कहा। अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर अमित पात्रा शामिल हुए। सम्मानित अतिथि के रूप में उद्यमी कुणाल घोष, जूरी अनघा घोष आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का को-ऑर्डिनेट डॉ. कुणाल सिंह तथा चंद्रदीप सिंह ने किया।
हैकथॉन का आयोजन, शामिल हुए 24 छात्र
सर्किट डिजाइन और सिमुलेशन हैकथॉन आईएसी 24 में वीएलएसआई सिस्टम डिजाईन बेंगलुरू के सहयोग से आयोजित किया गया। रतन टाटा को समर्पित किया गया था।
आयोजकों का जताया आभार : द्वितीय उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव के समापन समारोह के दौरान प्रो. गौतम सूत्रधर ने संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने इस कार्यक्रम के सह-आयोजकों आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी भिलाई, आईआईटी पटना, एनआईटी अगरतला, एनआईटी अरुणाचल प्रदेश, एनआईटी मणिपुर, एनआईटी मिजोरम, एनआईटी नागालैंड, एनआईटी पटना और एनआईटी रायपुर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।